मेरठ, मई 3 -- सदर बाजार में 29 मार्च को मिले सरकारी खाद्यान्न के मामले में जिला पूर्ति कार्यालय की ओर से मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। पूर्ति निरीक्षक संतोष कुमार श्रीवास्तव ने बताया 29 मार्च को सूचना मिली सदर बाजार में चावल के कट्टों से लदी एक गाड़ी खड़ी है। तत्काल टीम बनाकर जांच कराई तो पता चला कि यह वाहन 28 मार्च को कल्याण नगर निवासी अमन खुराना ने पकड़कर पुलिस को सौंपा है। वाहन में 25-30 चावल के कट्टे हैं। वाहन पर फैज नामक चालक था और उसने यह सलीम निवासी मछेरान का होना बताया। चावल केसरगंज से मोदीपुरम ले जाने को बोला गया था। कट्टों की संख्या 34 निकली। जांच में पाया चावल एफआरके श्रेणी का है। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत यह उपलब्ध कराया जाता है। चावल के कट्टे पुलिस को सौंपे गए। जांच में पाया गया चावल की कालाबाजारी हो रही थी। मौके से म...