फरीदाबाद, जून 11 -- फरीदाबाद। सेक्टर-23 और आसपास के निवासियों के लिए राहत की खबर है। उच्च शिक्षा विभाग की ओर से सेक्टर-23 में पावर हाउस की जमीन पर सरकारी काॅलेज बनाया जाएगा। इसके लिए हरियाणा पावर जेनरेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीजीसीएल) की ओर से पांच एकड़ जमीन को उच्च शिक्षा विभाग को हस्तांतरित की जाएगी। इसे लेकर उच्च शिक्षा विभाग की ओर से 55 करोड़ रुपये विभाग को ट्रांसफर कर दिए हैं। शहर में पाली, धौज, खेड़ी गुजरान, सेक्टर-55 आदि में कोई सरकारी कॉलेज नहीं है, जिससे छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए सेक्टर-16 स्थित सरकारी कॉलेजों का रुख करना पड़ता था। इसे लेकर पिछले कई वर्षों से स्थानीय लोगों, जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों द्वारा क्षेत्र में कॉलेज की मांग की जा रही थी। छात्रों की संख्या लगातार बढ़ रही है और सरकारी कॉलेजों की संख्या कम होने ...