मैनपुरी, मार्च 9 -- बेवर थाना पुलिस ने जेई की तहरीर पर बिजली सप्लाई बाधित कर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के मामले में सगे भाइयों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। शनिवार को रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बिजली केंद्र जोत पर तैनात जेई हरवीर सिंह ने बताया कि ग्राम टोडरपुर निवासी कल्लू व रंिवंद्र पुत्रगण सत्यभान ने गांव से गुजरी लाइन के नीचे अवैध मकान का निर्माण कर लिया है। आरोपी लाइन को शिफ्ट करने के लिए दवाब बना रहे हैं। आरोपियों को लाइन शिफ्ट करने का आश्वासन दिया जा चुका है, फिर भी आरोपी बिजली सप्लाई सुचारू नहीं करने दे रहे हैं। 6 मार्च को जब लाइनमैन आनंद मिश्रा लाइन चालू करने के लिए गए तो आरोपियों ने लाइन को सुचारू नहीं करने दिया। क्षेत्रवासियों को बिजली सप्लाई नहीं मिल पा रही है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...