लोहरदगा, जनवरी 28 -- लोहरदगा, संवाददाता। गणतंत्र दिवस रविवार को धूमधाम से लोहरदगा जिले में मनाया गया। सरकारी कार्यालयों में तिरंगा शान से लहराया। सिविल कोर्ट परिसर में प्रधान जिला और सत्र न्यायाधीश राजकमल मिश्र ने तिरंगा फहराया। डीसी समेत जिले के वरीय अधिकारियों ने अपने-अपने कार्यालय परिसर मे राष्ट्रध्वज फहराया। उपायुक्त डा वाघमारे प्रसाद कृष्ण द्वारा उपायुक्त कार्यालय, उपायुक्त आवास और नवोदय विद्यालय जोगना में झंडोत्तोलन किया गया। पुलिस अधीक्षक हारिस बिन जमां द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय, पुलिस लाईन लोहरदगा में झंडोत्तोलन किया गया। जिला परिषद अध्यक्ष रीना कुमारी द्वारा जिला परिषद कार्यालय परिसर में झंडोत्तोलन किया गया। उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत द्वारा उप विकास आयुक्त आवास, पुराना डीआरडीए कार्यालय परिसर और केंद्रीय विद्याल...