आरा, नवम्बर 7 -- आरा/पीरो, हमारे संवाददाता। मतदान की समाप्ति के बाद शुक्रवार को सरकारी कार्यालय तो जरूर खुले, लेकिन कार्यालयों में सन्नाटा पसरा रहा। आम लोग भी अपने कार्यों को लेकर नहीं पहुंचे थे। गुरुवार को जिले में मतदान के बाद शुक्रवार की अल सुबह तक ईवीएम जमा करने के कारण अधिकारी और कर्मी रात भर जगे रहे। इस कारण अधिकारी से लेकर कर्मी तक कार्यालय नहीं पहुंचे। वहीं एसडीओ कृष्ण कुमार उपाध्याय ने बताया कि शनिवार से सभी कार्यालय सामान्य हो जायेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...