नोएडा, मई 19 -- सभी स्वास्थ्य केंद्रों में भी यह सुविधा होगी बढ़ती गर्मी को देखते हुए निर्णय लिया गया नोएडा, प्रमुख संवाददाता। सरकारी कार्यालयों में ओरल रिहाइड्रेशन सॉल्यूशन (ओआरएस) कॉर्नर बनाए जाएंगे। इन स्थानों पर स्वास्थ्य विभाग ओआरएस पैकेट उपलब्ध कराएगा। सभी स्वास्थ्य केंद्रों में भी यह सुविधा होगी। बढ़ती गर्मी को देखते हुए यह निर्णय लिया गया। सूरजपुर स्थित कलक्ट्रेट, सभी तहसील कार्यालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर ओआरएस कॉर्नर बनाए जाएंगे। इन स्थानों पर ओआरएस के लिए एक काउंटर बनाया जाएगा। जरूरतमंद व्यक्ति काउंटर से ओआरएस का पैकेट ले सकता है। ओआरएस डिहाइड्रेशन की स्थिति से बचाता है। कलक्ट्रेट, तहसील कार्यालय और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रत्येक दिन 200 पैकेट का स्टॉक रहेगा। कमी की स्थिति में इसक...