देवघर, नवम्बर 12 -- देवीपुर प्रतिनिधि देवीपुर प्रखंड कार्यालय में घुसकर मारपीट व तोड़फोड़ करने, सरकारी काम में बाधा पहुंचाने व एससी/एसटी के तहत दर्ज मामले में मंगलवार को सिरसिया पंचायत राजपुरा निवासी आरोपी विकास कुमार राय को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया। बताते चलें कि आरोपी के विरूद्ध कनीय अभियंता देवीपुर प्रकाश कुमार दास के आवेदन पर केस दर्ज कराया गया है। सोमवार को ही घटना के दौरान पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...