हापुड़, मई 3 -- ऊर्जा निगम ने सरकारी कनेक्शन पर 1100 स्मार्ट मीटर लगा दिए है। शेष मीटर लगाने का कार्य चल रहा है। इसके बाद घरेलू कनेक्शन पर स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य किया जाएगा। नगर के लोगों को जल्द ही स्मार्ट मीटर लगने की उम्मीद है। जिससे वो अपने हिसाब से ही मीटर चालू कर बिजली की आपूर्ति कर सके। अधिशासी अभियंता मनीष कुमार यादव ने बताया कि स्मार्ट मीटर में रिचार्ज होने के बाद ही स्मार्ट मीटर से बिजली सप्लाई चालू होगी। तीन महीने में विभाग ने 1100 स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं। स्मार्ट मीटर बिजली की खपत को डिजीटल रूप से मापता है और बिजली के बिलों को ऑनलाइन बताता है। स्मार्ट मीटर का उद्देश्य सरकारी कार्यालयों में ऊर्जा खपत की सटीक मॉनिटरिंग करना, बिजली की बर्बादी को रोकना और पारदर्शिता बढ़ाना है। उन्होंने बताया कि शेष स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य...