बलिया, नवम्बर 3 -- बिल्थरारोड। क्षेत्र के अवायां और बिठुआ गांव के बीच स्थित नाला जाम होने से पानी का निकास अवरुद्ध हो गया। इसके चलते इस क्षेत्र के खेतों में धान की फसल में जल जमाव हो गया है। प्रशासन की ओर से इसका कोई समाधान न मिलने पर ग्रामीणों ने स्वयं पहल करते हुए जेसीबी से नाली की सफाई का कार्य शुरू कराया, जिससे लोगों ने राहत मिली है। बता दें कि अवायां और बिठुआ गांवों की सीमा के बीच नाला बना है। नाला जाम हो जाने से इसका पानी सीधे खेतों में जाता था, जिससे खेतों में बोई फसल खराब होने लगी। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत कई बार संबंधित अधिकारियों से की, लेकिन अधिकारी उदासीन बने रहे। ऐसे में सरकारी सहायता की बजाय खुद पहल करना उचित समझा। इस मौके पर अश्वनी गांधी, रत्नेश मौर्य, सुशील मौर्य समेत भारी संख्या में ग्रामीण थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...