फिरोजाबाद, जुलाई 11 -- जलकल कंपाउंड में शनिवार से सरकारी आवासों की तोड़फोड़ शुरू हो जाएगी। सरकारी आवासों के स्थान पर शासन के दो महत्वपूर्ण प्रोजेक्टों के निर्माण कराया जाएगा इसके लिए जल निगम के सीएनडीएस विभाग को जिम्मेदारी सौंप गई है। शुक्रवार को सीएनडीएस की टीम ने जलकल विभाग के अधिकारियों के साथ मौके का निरीक्षण किया तथा उन आवासों को चिन्हित किया जिनको ध्वस्त किया जाएगा। चिन्हांकन की कार्रवाई होते देख कर्मचारियों ने आवास खाली करना शुरू कर दिया। सीएनडीएस विभाग की टीम जलकल विभाग पहुंची जहां उन्होंने सहायक अभियंता फरहत हुसैन के साथ उन स्थानों का स्थलीय निरीक्षण किया जहां बुलडोजर तोड़फोड़ का कार्य शुरू करेगा। टीम ने अधिकारियों के साथ वर्कशॉप के अलावा जलकल कंपाउंड में बने सरकारी आवासों जिन्हें तोड़ना आवश्यक है उनको चिन्हित करने का कार्य शुरू ...