हल्द्वानी, दिसम्बर 9 -- सरकारी आयोजनों में बसें-टैक्सी मांगीं, भुगतान देना भूल गए विभाग - शिकायतों से लेकर मुख्यमंत्री पोर्टल तक कहीं नहीं सुनवाई, वाहन स्वामी हो रहे बदहाल - आजीविका महोत्सव, ईजा-बैणीं, राष्ट्रीय खेलों और राज्य स्थापना के लाखों के बिल अटके - मुख्यमंत्री पोर्टल में भी कई शिकायतों का नहीं हुआ कोई असर विशेष खबर : फोटो ::: हिम्मत सिंह नयाल, अधिशाषी निदेशक (ईडी) केमू किशन पांडे, नैनीताल टैक्सी यूनियन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. गुरदेव सिंह,आरटीओ प्रशासन हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। कुमाऊं मंडल में सरकारी आयोजनों की रौनक बढ़ाने के लिए प्राइवेट बसों और टैक्सियों का इस्तेमाल लगातार होता है, लेकिन भुगतान की प्रक्रिया इतनी सुस्त है कि वाहन स्वामी आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। कुमाऊं मंडल मोटर यूनियन (केमू) के मुताबिक सात बड़े सरकारी आयोजनों ...