पलामू, जनवरी 31 -- हैदरनगर। प्रखंड मुख्यालय स्थित अतिरिक्त स्वास्थ्य उपकेन्द्र सह हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में गत छह माह से खून जांच करने का आधुनिक मशीन मॉडल गत छह माह से बेकार पड़ा है। इसका लाभ जरुरतमंद रोगियों को नहीं मिल पा रहा है। मशीन तो है, पर छह माह से किट उपललब्ध नहीं है जिससे यहां आये विभिन्न रोगों से ग्रसित रोगियों को खुले बाजार में मंहगे दर पर खून जांच कराना विवशता बनी है। इस कार्य के लिये भटक रहे मरीजों ने बताया कि चिकित्सक के परामर्श अनुसार आसपास के लैब में पैसे देकर उन्हें खून जांच कराना पड़ रहा है। लैब में उपस्थित टेक्नीशियन बसंत पासवान ने बताया कि किट उपलब्ध कराने को लेकर तीन बार पत्र दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...