काशीपुर, जून 12 -- काशीपुर। करीब डेढ़ दशक बाद सरकारी अस्पताल में फिजिशियन की तैनाती हो गई है। साथ ही एक सर्जन को भी यहां नियुक्त किया गया है। गुरुवार को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को 29 और विशेषज्ञ चिकित्सक मिले हैं। जिनकी तैनाती का अनुमोदन स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने दे दिया है। अनुमोदन के बाद डॉ. कीर्ति मेहता को काशीपुर के एलडी भट्ट उप जिला चिकित्सालय में फिजिशियन पद पर तैनाती दी गई है। जबकि डॉ. तरुण कुमार तोमर को यहां सर्जन नियुक्त किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...