रिषिकेष, मई 2 -- बहुजन समाज पार्टी ऋषिकेश इकाई के कार्यकर्ताओं ने मरीज और तीमारदारों की सुविधा के लिए सरकारी अस्पताल के बंद गेट खोलने की मांग की है। उन्होंने अस्पताल में पार्किंग शुल्क न लिये जाने की भी गुहार लगाई है। शुक्रवार को बसपाइयों ने सरकारी अस्पताल के प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। महानगर अध्यक्ष पंकज जाटव के बताया कि राजकीय अस्पताल ऋषिकेश में प्रतिदिन हजारों की संख्या में जांच तथा इलाज कराने के लिए मरीज और तीमारदार आते है। यहां पार्किंग का शुल्क भी मरीजों से लिया जा रहा है, जबकि एम्स हॉस्पिटल ऋषिकेश में पार्किंग शुल्क को पूर्ण रूप से समाप्त कर दिया गया है। उन्होंने बंद गेट नंबर दो को भी वाहनों के लिये खोले जाने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में प्रभारी प्रदीप कुमार, राजकुमार जाटव, अर्जुन जाटव, रमेश गौतम, मनोज जाटव, नीरज जाटव,...