काशीपुर, मई 5 -- काशीपुर। सरकारी अस्तपाल के पास बगीचे में अचानक आग लग गई। मामले में फायर यूनिट ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। रविवार शाम फायर स्टेशन को एलडी भट्ट उपजिला चिकित्सालय के पास बगीचे में आग लगने की सूचना मिली। स्टेशन से लीडिंग फायरमैन खीमानंद के नेतृत्व में एक फायर यूनिट घटनास्थल के लिए रवाना हुई। जहां आग बगीचे में झाड़ियों और पेड़-पौधों में लगी है, जो तेजी से अस्पताल परिसर की ओर बढ़ रही थी। फायर यूनिट ने अस्पताल परिसर तक आग को फैलने से रोका। यहां यूनिट में चालक दीपक राठौर, फायरमैन सनी कुमार, आकाश गैरोला, महिला फायरमैन नीतू नाथ, भावना शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...