वाराणसी, दिसम्बर 7 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल ने रविवार को मंडुवाडीह, चांदपुर चौराहा और सरकारीपुरा क्षेत्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने तालाबों की स्थिति, सफाई व्यवस्था, नालों, स्ट्रीट लाइटों और सड़क-गलियों सहित विभिन्न बुनियादी सुविधाओं की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मंडुआडीह के सरकारीपुरा कच्चा तालाब में आसपास के मकानों से सीवेज गिरने और तालाब के चारों ओर अतिक्रमण की शिकायत सामने आई। इस पर नगर आयुक्त ने सहायक नगर आयुक्त अनिल यादव को तालाब की पैमाइश कराकर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। तालाब तक जाने वाले मार्ग पर स्ट्रीट लाइटें खराब होने की शिकायत पर उन्होंने तत्काल मरम्मत कराने को कहा। मंडुआडीह तिराहे से आगे नाले की पैमाइश कराने का निर्देश राजस्व विभा...