बिजनौर, अक्टूबर 10 -- ग्राम सरकड़ा चकराजमल में दो सप्ताह से सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। गांव की गलियों और सार्वजनिक स्थानों पर जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं‌। जिससे दुर्गंध फैल रही है और मच्छर व मक्खियों का प्रकोप बढ़ गया है। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने कई बार ग्राम पंचायत अधिकारी और ग्राम प्रधान को शिकायत दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। गांव के हेमंत कुमार, धनश्याम सिंह मलखान सिंह, दिलीप कुमार, विपिन कुमार, हेमराज सिंह आदि का आरोप है गांव सफाई व्यवस्था पूरी तरह बेपटरी हो गई है। बच्चों और बुजुर्गों में गंदगी के कारण बीमारियों का खतरा बढ़ता जा रहा है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र सफाई नहीं कराई गई तो वह सामूहिक रूप से बीडीओ कार्यालय का घेराव करेंगे। उधर बीडीओ त्रिलोकचंद का कहना है कि टीम भेजकर साफ सफाई कराई जाएग...