बांका, फरवरी 21 -- चान्दन। चान्दन प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. आशीष कुमार ने असुढ़ा पंचायत के मुस्लिम बहुल सरकंडा गांव का दौरा कर टीकाकरण अभियान की समीक्षा की। उन्होंने एएनएम (सहायक नर्स दाई) को निर्देश दिया कि सभी बच्चों का शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए, ताकि कोई भी बच्चा आवश्यक टीकों से वंचित न रहे।डॉ. आशीष कुमार ने गांव के गणमान्य व्यक्तियों और अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों को समय पर टीकाकरण कराएं और सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ उठाएं। उन्होंने बताया कि पूर्ण टीकाकरण से बच्चों को विभिन्न संक्रामक बीमारियों से सुरक्षित किया जा सकता है।टीकाकरण अभियान की समीक्षा के बाद प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने उप स्वास्थ्य केंद्र गौरा का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्हों...