लातेहार, अगस्त 6 -- बेतला प्रतिनिधि ।क्षेत्र के ग्राम सरईडीह स्थित प्रसिद्ध शिवमंदिर में अंतिम सोमवारी पर बीती रात शिवभक्तों द्वारा भक्ति जागरण का भव्य आयोजन किया गया।इसमें शामिल श्रद्धालुओं ने महादेव शिव के श्रृंगार पूजन और महाआरती के बाद मौके पर आयोजित भक्ति जागरण का पूरी रात भरपूर आनंद लिया।इस दौरान स्थानीय संकीर्तन मंडली के व्यास सीताराम और अरविंद ने कई तरह के आधुनिक धुनों पर भक्ति गीत गाकर श्रद्धालुओं को झूमने पर विवश कर दिया।व्यास द्वारा गाए भक्ति गीत डम डम डमरू बजावेला हमार जोगिया की श्रोताओं ने मुक्त कंठ से सराहना की। जागरण को सफल करने में मंदिर संचालन समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता,उमेश प्रसाद, सरयू साव, आशीष कुमार,प्रेमचंद प्रसाद, कृष्ण मुरारी गुप्ता आदि ने अहम भूमिका निभाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...