अलीगढ़, दिसम्बर 12 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवादाता। इकरा पब्लिक स्कूल अलीगढ़ चल रहे इंटर स्कूल फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला शुक्रवार को खेला गया। जिसमें सय्यद हामिद ब्वॉयज की टीम ने फाइनल की ट्रॉफी अपने नाम किया। फाइनल मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि मयंक पाठक एएसपी अलीगढ़ के कर कमलों द्वारा किया गया। फाइनल मैच एमयू कालेज एवं एएमयू ब्वॉयज के बीच खेला गया। सय्यद हामिद ब्वॉयज टीम विजेता रही। पुरुस्कार वितरण समारोह में विजेता टीम के कैप्टन फैसल ने ट्राफी प्राप्त की, उपविजेता टीम के कप्तान सय्यद अब्बास ने ट्राफी प्राप्त की। निर्णयाक मंडल में अब्दुल्ला शमसी, शुभम शर्मा एवं ज़हीम खान ने भुमिका निभाई। इस अवसर पर प्रो. मुख्तार अहमद, प्रो. अमान उल्ला खान, प्रो. खालिद आज़म, प्रो. ब्रज भूषण सिंह, नसीम अहमद खान, प्रबंधक इकरा पब्लिक स्कूल अलीगढ़, प्रो. अद...