लखीमपुरखीरी, अप्रैल 3 -- लखीमपुर। चक्रवर्ती सम्राट अशोक मौर्य की जयंती पांच को धूमधम से मनाई जाएगी। जिला महासचिव जनअधिकार पार्टी कुलदीप मौर्य ने बताया कि श्रीकृष्ण मैरिज लान में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। पुरुष बच्चे महिलाओं सहित तमाम लोग शामिल होंगे। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम, झांकी और नाटक मंचन किया जाएगा। सुबह दस बजे से एक बजे तक कार्यक्रम होंगे। एक बजे के बाद शहर में शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा मेला मैदान चौराहा, संकटा देवी चौराहा से हीरालाल धर्मशाला रोडवेज बस अड्डा होकर गुरु गोविंद सिंह चौराहा से अस्पताल रोड होते हुए बड़ा चौराहा हमदर्द दवाखाना पहुंचेगी। श्रीकृष्णा मैरिज हॉल में समाप्त होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...