मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 4 -- मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता लंबे इंतजार के बाद बुधवार को मेयर निर्मला साहू, डिप्टी मेयर डॉ. मोनालिसा व उप नगर आयुक्त अमित कुमार ने चंदवारा में सम्राट अशोक भवन का उद्घाटन किया। मौके पर मेयर ने कहा कि नगर विकास की दिशा में सम्राट अशोक भवन मील का पत्थर सिद्ध होगा। शहरवासियों को यहां सर्वोत्तम सुविधाएं मिलेंगी। कार्यक्रम में वार्ड पार्षद केपी पप्पू, अर्चना पंडित, कन्हैया गुप्ता व अन्य मौजूद रहे। सम्मेलन आदि को लेकर भवन की बुकिंग का शुल्क अगले छह दिसंबर को निगम की सशक्त स्थायी समिति की बैठक में तय किया जाएगा। दरअसल, निर्माण पूरा होने के बाद करीब तीन वर्षों तक सम्राट अशोक भवन बंद रहा। निर्माण से जुड़े तकनीकी सवाल उठने के बाद बुडको के स्तर से मानकों के पैमाने पर पूरी जांच के बाद हाल ही में इसे नगर निगम को सौंपा गया था।

ह...