मुजफ्फरपुर, जून 1 -- बोचहां। भाकपा माले का देवगन और शर्फुद्दीनपुर पंचायत में रविवार को सम्मेलन हुआ। इसमें देवगन में नौ एवं शर्फुद्दीनपुर में 13 सदस्यीय कमेटी गठन का निर्णय लिया गया। सचिव अजय कुमार गुप्ता एवं दिनेश ठाकुर ने बताया कि बची पंचायतों में सात जून तक सम्मेलन करा लिया जाएगा। आठ जून को बोचहां मिडिल स्कूल में प्रखंड सम्मेलन होना है, जिसकी तैयारी चल रही है। प्रखंड सचिव रामबालक सहनी ने कहा कि पार्टी पूरी ताकत के साथ चुनावी तैयारी में महागठबंधन के लिए काम करेगी तथा बिहार में महागठबंधन की सरकार बनाएगी। रामनंदन पासवान, बिंदेश्वर शाह, इंद्रजीत कुमार बबलू, वीरेंद्र पासवान मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...