मिर्जापुर, दिसम्बर 13 -- लालगंज,हिन्दुस्तान संवाद। राष्ट्रीय स्वयं संघ की तरफ से सामाजिक समरसता,सनातन मूल्यों और राष्ट्रीय एकता के संदेश के साथ शनिवार को बापू उपरौंध इंटर कॉलेज में हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। संतों और समाज के विभिन्न वर्गों की मौजूदगी में आयोजित सम्मेलन में वक्ताओं ने भारतीय परंपरा की एकता, त्याग और संगठन शक्ति को राष्ट्र निर्माण का आधार बताया। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय संत बालयोगी संजय महाराज ने कहा कि हिंदू समाज की जड़ें ऋषि परंपरा में हैं। जहां संस्कार, आदर्श और मूल्य व्यक्ति को रूढ़ियों से मुक्त कर राष्ट्र के प्रति जिम्मेदार बनाते हैं। उन्होंने कहा कि समाज की एकजुटता ही भारत के गौरव और विकास की दिशा तय करती है। काशी प्रांत के बौद्धिक प्रमुख डॉ कुलदीप पांडेय ने राजस्थान के जौहर कुंड का उल्लेख करते हुए भारतीय नारियों क...