बलरामपुर, नवम्बर 1 -- ललिया, संवाददाता। मिशन शक्ति के तहत टेढ़वा गांव में बेटी-बहू सम्मेलन कर महिलाओं को आत्मरक्षा और सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गयी। ललिया थाना क्षेत्र के टेढ़वा गांव में शनिवार को मिशन शक्ति अभियान के तहत बेटी-बहू गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं को उनके अधिकारों, सुरक्षा और सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूक करना रहा। गोष्ठी में महिला उपनिरीक्षक रंजना राजवंशी ने महिलाओं को आत्मरक्षा के उपायों की जानकारी दी और कहा कि किसी भी प्रकार के उत्पीड़न, छेड़छाड़ या साइबर अपराध की स्थिति में बिना हिचकिचाए पुलिस से तुरंत संपर्क करें। उन्होंने बताया कि अब पुलिस विभाग महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह सजग है और किसी भी शिकायत पर तुरंत कार्रवाई की जाती है। महिला उपनिरीक्षक ने उपस्थित मह...