महोबा, दिसम्बर 4 -- चरखारी, संवाददाता। अखिल भारतीय किन्नर सम्मेलन में दूर दराज से आए किन्नरों ने शिरकत की। सम्मेलन में खिचड़ी तुलाई कार्यक्रम हुआ। नृत्य संगीत सहित अन्य कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र रहे। बुंदेलखंड के कश्मीर के नाम से विख्यात नगर में अखिल भारतीय किन्नर सम्मेलन आयोजित हो रहा है। सोने के तराजू से खिचड़ी की तुलाई से सम्मेलन की शुरुआत कराई गई। मूंग और चावल की तुलाई होती है। इसके बाद कुलदेवी को प्रसाद लगाया गया। खिचड़ी तुलाई किन्नरो की एक अहत रस्म है। संयोजक हाजी जीनत ने बताया कि रस्म को रिश्तों की शुरुआत का प्रतीक माना जाता है। रमेश किन्नर ने कहा कि रिश्तों को मजबूत करने और नई ऊंचाईयां देने के लिए इस प्रकार के सम्मेलन आयोजित कराए जाते है। देश के कोने-कोने से आए किन्नरों ने हिस्सा लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...