अलीगढ़, अक्टूबर 16 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। धर्म समाज महाविद्यालय का ऑडिटोरियम गुरुवार को ऊर्जा और उत्साह से भर उठा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) ब्रज प्रांत के प्रांत छात्रा सम्मेलन 'सशक्ति संगम में छात्रा शक्ति का शंखनाद हुआ। बड़ी संख्या में छात्राओं की भागीदारी ने इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बना दिया। परंपरा के प्रतीक दीप प्रज्वलन से प्रारंभ हुए इस सम्मेलन में छात्राओं को शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा के क्षेत्र में सशक्त भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया गया। राष्ट्रप्रेम, स्वाभिमान और आत्मनिर्भरता का संदेश गूंजता रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि बबीता सिंह चौहान (महिला आयोग अध्यक्ष), मुख्य वक्ता शालिनी वर्मा (अभाविप राष्ट्रीय मंत्री), प्रांत अध्यक्ष डॉ. सौरव सेंगर, क्षेत्रीय छात्रा प्रमुख डॉ. नीति शर्मा, विशिष्ट अतिथि ग...