वाराणसी, नवम्बर 30 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। ब्रिटेन में तीन दशकों से सक्रिय कला संगम ग्लोबल संस्था की काशी में यात्रा रविवार को सम्मान समारोह के साथ आरंभ हुई। संस्था की स्थानीय शाखा के उद्घाटन पर समाज के अलग-अलग क्षेत्रों के पांच लोगों को कला संगम ग्लोबल अवार्ड प्रदान किया गया। बीएचयू के मालवीय मूल्य अनुशीलन केंद्र में रविवार को कुलपति प्रो.अजित कुमार चतुर्वेदी के मुख्य आतिथ्य में समारोह हुआ। इसमें पर्यावरण संरक्षण के लिए डॉ.रमेश कुमार भाटिया, चिकित्सा के क्षेत्र में डॉ.नीरज खन्ना, संगीत एवं संस्कृति के क्षेत्र में डॉ.रामशंकर, पं.अंशुमन महाराज और डॉ.शिवानी शुक्ला ने यह सम्मान प्राप्त किया। मुख्य अतिथि सहित उत्सव मूर्ति पद्मश्री डॉ.राजेश्वर आचार्य, मुख्य वक्ता रहे आरएसएस के पूर्वी उत्तर प्रदेश के कार्यवाह डॉ.वीरेंद्र जायसवाल ने इन्हें ...