चतरा, अप्रैल 10 -- गिद्धौर, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय में रामनवमी के अवसर पर विभिन्न झांकी में शामिल कलाकारों के सम्मान में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में कलाकारों व झांकी के निर्देशक को अंग वस्त्र देकर क्लब के वरिष्ठ सदस्यों द्वारा सम्मानित किया गया। साथ ही साथ बेहतर कलाकारों को उत्साह बढ़ाया गया। सम्मान समारोह विवेकानंद क्लब हेट टोला, भास्कर स्वालंबन क्लब, सार्वजनिक नव युवक विकास संघ के द्वारा विभिन्न स्थानों पर आयोजित किया गया। सम्मान समारोह के पश्चात कलाकारों व क्लब के सदस्यों ने वन भोज का भी भरपूर आनंद उठाया। मौके पर सार्वजनिक नव युवक विकास संघ के झांकी प्रस्तुति के डायरेक्टर जितेंद्र कुमार जीतू, अध्यक्ष कार्तिक राणा, विवेकानंद क्लब हेट टोला के डायरेक्टर शिक्षक नरेश राम, अर्जुन दांगी, अध्यक्ष मुकुटधारी दांगी, भास्कर स्व...