दरभंगा, दिसम्बर 2 -- केवटी। चिन्हित मध्य विद्यालय बालक केवटी की ओर से माध्यमिक शिक्षा व मध्याह्न भोजन के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी नवीन ठाकुर के सेवानिवृत्त होने के उपलक्ष्य में मंगलवार विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। वीते 30 नवम्बर को वे अपने कार्यकाल से सेवा निवृत्त हुए हैं। विद्यालय परिवार की ओर से श्री ठाकुर को मिथिला रिति रिवाज के अनुसार पाग, चादर तथा अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया। विधालय केवटी के प्रधानाध्यापक रामदेव प्रसाद यादव की अध्यक्षता तथा खिरमा हाई स्कूल की शिक्षिका व लोक गीत गायिका डाॅ सुषमा झा के संचालन में आयोजित विदाई समारोह में बतौर मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी कृष्ण नन्दन सदा ने श्री ठाकुर के कार्यकाल की चर्चा करते हुए उनके कुशल व्यक्तिव एवं कार्य कुशलता को सराहनीय बताया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वे सब...