समस्तीपुर, जून 18 -- प्रतिभा सम्मान समारोह में सहयोग करने वालों में मुख्य प्रायोजक बीबी फातमा टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, बिक्रमपुर बांदे है। वहीं प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम को शक्ति प्रदान करेंगे-भारतीय स्टेट बैंक, क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय, समस्तीपुर और मिथिला दुग्ध संघ (सुधा), समस्तीपुर। को-स्पांसर हैं- पब्लिक सेंट्रल स्कूल, खालिसपुर। एसोसिएट स्पांसर में जागृति पब्लिक स्कूल, हुसैनीपुर मरीचा एवं सेंट पॉल टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, बिरसिंहपुर शामिल हैं। इसके अलावा पार्टनर के रूप में दिल्ली पब्लिक स्कूल ताजपुर, बाबा विश्वनाथ केदारनाथ विमला कॉलेज, रामपुर दूधपुरा, लक्ष्य साइंस एंड कॉमर्स कोचिंग, समस्तीपुर, पीसी हाई स्कूल पटसा, हसनपुर, रवि शंकर पब्लिक स्कूल खरहिया, मंगलगढ़, प्रोग्रेसिव सेंट्रल स्कूल सकरपुरा, हसनपुर, जेपी सेंट्रल स्कूल, मथुरापुर घाट, ब्...