शामली, जून 21 -- थाना भवन नगर के मुख्य बाजार में सम्मान रसोई का शुभारंभ किया गया। सम्मान रसोई में लायन्स क्राउन द्वारा Rs.10 में भरपेट भोजन गरीब परिवारों को दिया जाएगा। नागरिकों ने कहा लायंस क्लब शामली क्राउन द्वारा जनसेवा को समर्पित "क्राउन सम्मान रसोई" का आयोजन सामाजिक सेवा के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक कदम सिद्ध होगा। थाना भवन नगर के मुख्य बाजार चांदनी चौक के पास स्थित दुकान में रिलायंस क्लब क्राउन शामली के तत्वाधान में एक सम्मान रसोई का आयोजन किया गया। सम्मान रसोई का शुभारंभ डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन अशोक कुमार मित्तल ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर लायंस क्लब के सचिव लायन संदीप जिंदल ने बताया कि सम्मान रसोई में गरीब परिवार जो महंगाई के चलते भरपेट भोजन करने में असमर्थ रहते हैं ऐसे गरीब लोगों को मात्र 10 रूपये में भरपेट भोजन दिया जाएगा...