फर्रुखाबाद कन्नौज, अप्रैल 12 -- फर्रुखाबाद संवाददाता। नवाबगंज नगर के मोहम्मदाबाद रोड पर स्थित एक गेस्ट हाउस में शुक्रवार वैश्य समाज के गौरव सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में पहुंचे दिल्ली प्रान्त के भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि वैश्य समाज की एक महत्वपूर्ण कड़ी है। जहां भी सामाजिक प्रोग्रामों का आयोजन हो या चुनाव की बात हो हर जगह वैश्य समाज सहयोग करता है। लेकिन फिर भी हम लोगों को अपना सम्मान पाने के लिए एकजुट रहना है। हमें एक दूसरे की मदद के लिए सदैव तैयार रहना है। डॉ अरविंद गुप्ता, पूर्व जिलाध्यक्ष रुपेश गुप्ता, क्षेत्रीय मंत्री देवेन्द्र देव गुप्ता, पूर्व चेयरमैन विजय गुप्ता, जिला महामंत्री हिमांशू गुप्ता आदि ने भी समाज के लोगों को एकजुट रहने की अपील की। इससे पूर्व कार्यक्रम में आए अतिथियों का पंकज गुप्ता...