समस्तीपुर, जून 18 -- समस्तीपुर। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान की ओर से स्टेशन रोड स्थित होटल कैलाश इन में हिन्दुस्तान प्रतिभा सम्मान 2025 का मंगलवार को भव्य आयोजन किया गया। इसमें बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के मैट्रिक ,इंटर, सीबीएसई व आईसीएसई की 10 वीं एवं 12 वीं में बेहतर अंक लाने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस दौरान अतिथियों ने सभी मेधावी छात्र-छात्राओं का उत्साह बढ़ाया। छात्रों की मेहनत, लगन और प्रतिभा को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान की ओर से मंगलवार को स्टेशन रोड स्थित होटल कैलाश इन के सभागार में हिन्दुस्तान प्रतिभा सम्मान समारोह 2025 का भव्य आयोजन किया गया। इस विशेष अवसर पर बिहार बोर्ड, सीबीएसई और आईसीएसई की 10वीं व 12वीं परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओ...