मुंगेर, जुलाई 1 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। हिन्दुस्तान की ओर से होटल हरि इंटरनेशनल सभागार में सोमवार को आयोजित प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम में सम्मान पाकर एक और जहां सैकड़ों छात्र-छात्राएं गदगद हुए। वहीं उनके अभिभावकों के चेहरे पर अपने अखबार हिन्दुस्तान की ओर से आयोजित प्रतिभा सम्मान को लेकर खुशियां दिखी। सुबह 10 बजे से दोपहर करीब ढ़ाई बजे तक छात्र एवं उनके अभिभावक जमे रहे। संचालन कर रहे हीरो राजन कुमार ने कार्यक्रम में लोगों का खूब मनोरंजन किया। प्रतिभा सम्मान के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी दौर चला। हीरो राजन कुमार के निर्देशन में राजीव ने म्यूजिकल योग की प्रस्तुति से समा बांध दिया। उन्होंने संगीत की धुन पर योग आसनों का प्रदर्शन किया। इसके बाद बफ्टा की कलाकार सृष्टि भारती अपनी नृत्य कौशल खूब तालियां बटोरी। उन्होंने गाईड फिल्म की ग...