मुंगेर, जुलाई 1 -- सम्मान पाकर गदगद दिखे छात्र-छात्राएं मुंगेर, निज प्रतिनिधि। मुंगेर शहर के होटल हरी इंटर नेशनल के बेंक्वेट हॉल में सोमवार को हिन्दुस्तान प्रतिभा सम्मान में दसवीं व 12 वीं के छात्र एवं छात्रा सम्मानित होकर काफी खुश दिखे। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में बिहार बोर्ड व सीबीएसई बोर्ड की 10वीं व 12वीं परीक्षा अच्छे अंक से पास करने वाले छात्र व छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस दौरान जिले के विभिन्न स्कूलों से 80 फीसदी से ज्यादा क से परीक्षा पास करने वाले 500 से अधिक छात्र व छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया। हिन्दुस्तान प्रतिभा सम्मान समारोह में प्रमाण पत्र व मेडल से सम्मानित होने के लिए छात्र व छात्राओं में गजब का उत्साह था। ये बच्चे सुबह आठ बजे से ही कार्यक्रम स्थल पर...