फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 21 -- फर्रुखाबाद। राजकीय बालिका इंटर कालेज राजेपुर में मेधावी छात्रायें सम्मान पाकर खुश हो गयीं। छात्राओं के साथ अभिभावकों का भी सम्मान किया गया। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.अवनींद्र कुमार और डीआईओएस नरेंद्र पाल सिंह ने मेधावी छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। विद्यालय की कक्षा 12 की 17 छात्राओं ने 80 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किए। छात्रा रिया राजपूत ने जनपद में सातवां स्थान प्राप्त किया। कक्षा 10 की 10 छात्राओ ने 80 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किए। छात्रा आराध्या राठौर ने जनपद में पांचवा स्थान प्राप्त किया। बोर्ड परीक्षा मेें विद्यालय का इंटरमीडिएट परिणाम शत प्रतिशत और हाईस्कूल का 95 फीसदी रहा। सम्मान पाने वाली छात्राअेां में शालिनी सिंह, वैष्णवी, निधि, आकांक्षा, पल्लवी, गीता, शिवा, अदिति, शिखा, खुशबू, अंशिका आदि रहीं। वर्ष 2...