गोंडा, मार्च 29 -- गोंडा, संवाददाता। शहर के नेवलगंज में संचालित हो रहे फुलवारी पब्लिक स्कूल में वार्षिक दीक्षांत समारोह के दूसरे शनिवार को कक्षा 01 से कक्षा 11 तक के बच्चों को मुख्य अतिथि अपर आयुक्त कमलेश वाजपेई ने सम्मानित किया।कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। विद्यालय प्रबंधक डॉ नीता सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया। विद्यालय अध्यक्ष वीर विक्रम सिंह, मालती सिंह, प्रधानाचार्य जेरेन जोसेफ, इंकलाब फाउंडेशन अध्यक्ष अविनाश सिंह , विपिन सिंह, अभिषेक शर्मा ने भी मेधावी छात्रों को अंक पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम लोगों का मनमोह लिया। इस दौरान सौम्या द्विवेदी, ज्योति चौरसिया, हर्षित सिंह, राहुल पांडे।सहित अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान ...