मुरादाबाद, दिसम्बर 4 -- बिलारी में सौ फीसदी काम करने वाले बीएलओ का उत्साह वर्धन एसडीएम विनय कुमार सिंह ने किया। जो सौ फीसदी काम कर चुके हैं उनको बिलारी में सम्मानित किया गया। इसके अलावा बीएलओ और बीएलए से समन्वय स्थापित करने की ट्रेनिंग भी दी गई। उप जिला अधिकारी विनय कुमार सिंह ने बताया कि बेहतर कार्य करने वाले सभी के लिए प्रेरणा हैं। सभी के सहयोग से कार्य पूरा किया जा रहा है। एसडीएम ने कहा कि ऐसे बीएलओ दूसरे के लिए भी प्रेरणा हैं। इनसे दूसरों को सीख लेनी चाहिए। उन्होंने कहा सभी लोग समन्वय से काम करेंगे तो परिणाम भी बेहतर आएंगे। किसी तरह की कठिनाई पर सुपर वाइजर से अथवा अन्य वरिष्ठअधिकारियों और मुझसे संपर्क कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...