पूर्णिया, अक्टूबर 14 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। कोसी और सीमांचल प्रक्षेत्र के सात जिलों से आए भारतीय स्टेट बैंक पेंशनर्स एसोसिएशन के सदस्यों की त्रैवार्षिक आमसभा पूर्णिया स्थित बैंक के सम्मेलन कक्ष में संपन्न हुई। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई। अंचल अध्यक्ष सह सभा अध्यक्ष भगवती शरण वर्मा ने पटना से आए संघ के पदाधिकारियों का अंगवस्त्र और पुष्पगुच्छ देकर सम्मान एवं स्वागत किया। आधिकारिक अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष सीपी सिंह ने की। इस अवसर पर उपाध्यक्ष, एसबीआई पेंशनर्स फेडरेशन एवं सचिव एसबीआईपीए पटना हरेंद्र प्रसाद, केंद्रीय समिति के उपाध्यक्ष ललन प्रसाद शर्मा, संयुक्त सचिव रमेश तिवारी और कार्यकारिणी सदस्य वीके चौधरी भी उपस्थित रहे। सभा के दौरान दिवंगत सदस्यों को याद करते हुए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। 75...