शाहजहांपुर, अप्रैल 19 -- पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण तथा जनपद के प्रभारी मंत्री नरेन्द्र कश्यप रविवार को निगोही के डवाकरा भवन में विचार संगोष्ठी को संबोधित करेगे। विकास कार्यो की भी समीक्षा होगी। भारत रत्न बाबा साहब डा़ भीमराव आम्बेडकर सम्मान अभियान के अंतर्गत होने बाले इस कार्यक्रम की सफलता के लिए भाजपा जिलाध्यक्ष केसी मिश्र शनिवार को निगोही ब्लाक पहुंचे, आफिस में ब्लाक प्रमुख भानुप्रताप सिंह, बीडीओ पुनीत पाठक और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रणनीति बनाई। निगोही पहुंचने से पहले पार्टी कार्यकर्ताओ ने मिश्रीपुर गांव के पास भाजपा जिलाध्यक्ष केसी मिश्र का फूल मालाओं से स्वागत किया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष रजनीश राठौर, प्रधान मोनू सिंह, राजपाल कुशवाहा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...