बहराइच, मई 30 -- बहराइच। विकास खण्ड जरवल के पीएमश्री उच्च प्राथमिक विद्यालय भौली की सहायक अध्यापिका अर्चना पाण्डेय को विद्यालय में नवाचार, बेस्ट टीचिंग प्रैक्टिस व शिक्षण कौशल से छात्रों की पढ़ाई को रोचक बनाने के प्रयास पर राजस्थान पर्यटन विकास निगम लिमिटेड व भव्या फाउंडेशन जयपुर के संयुक्त तत्वाधान में एक जून को जयपुर में सम्मानित किया जायेगा। बीईओ अरविंद बहादुर सिंह ने कहा कि शिक्षिका न केवल छात्रों को रोचक तरीके से पढ़ाती हैं, बल्कि विद्यार्थियों का जीवन संवारने का भी कार्य कर रही हैं। उनकी यह उपलब्धि शिक्षा क्षेत्र में समर्पित होकर कार्य करने वाले सभी शिक्षकों के लिए प्रेरणास्रोत है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...