बेगुसराय, सितम्बर 5 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। वीपीएस कम्प्यूटर में गुरुवार को 60 छात्र-छात्राओं का प्रमाणपत्र वितरण एवं कॅरियर काउंसलिंग का कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक वीएन ठाकुर, महाप्रबंधक ललन कुमार सिंह व अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन बीरेन्द्र कुमार तथा धन्यवाद ज्ञापन शुभम कुमार ने किया। कार्यक्रम में एडवांस डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन के कुल 40 छात्र-छात्राओं को प्रमाणपत्र दिये गये। इनमें से 10 मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। इनमें श्रेया कुमारी, प्रीति कुमारी, प्रिया कुमारी, निशा कुमारी, भारती कुमारी, मो. शाद आलम, सोनाली गुप्ता, नूर सबा, श्रेयस मधुकर, अमन कुमार, अंकित कुमार आदि प्रमुख हैं। निदेशक वीएन ठाकुर ने कहा कि आज का युग तकनीक प्रधान है। शिक्षा वही सार्थक है जो आपको समाज और करि...