अंबेडकर नगर, अप्रैल 30 -- अम्बेडकरनगर। भगवती प्रसाद मेमोरियल इंटर कॉलेज बेलांगर में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। हाईस्कूल की मेधावी प्रज्ञा वर्मा व हिमांशु राज 89, कशिश पांडेय 84 और इंटरमीडिएट की मेधावी रुची यादव 82 प्रतिशत, साक्षी वर्मा 80 प्रतिशत, मोहम्मद सैफ 75 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे। प्रधनाचार्य बृजेश कुमार प्रजापति ने मेधावियों का मुंह मीठा कराया और माला पहनाकर सम्मानित किया। इस मौके पर सहायक अध्यापक शकुंतला वर्मा, राम चंदर यादव, अंजू, विनय वर्मा, दिलीप कुमार, सुशीला व अन्य लोगों ने छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...