उन्नाव, जनवरी 24 -- बांगरमऊ। अधिवक्ता एसोसिएशन बांगरमऊ द्वारा बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश, से संबद्धता के उपलक्ष्य में 50 व 25 वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके अधिवक्ताओं को सम्मानित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं यश भारती सम्मान से अलंकृत एडवोकेट फारूक अहमद ने क्षेत्रीय विधायक श्रीकांत कटियार से स्थानीय रोडवेज बस अड्डे पर बस डिपो की स्थापना में सहयोग की अपील भी की। क्षेत्रीय विधायक श्रीकांत कटियार ने वरिष्ठ अधिवक्ताओं का माल्यार्पण कर तथा अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में सत्यपाल, अजीत द्विवेदी, अनिल कुमार वर्मा, योगेश, विनोद, अशोक सेठ, बाल नारायण मिश्रा, कृष्णकांत आदि सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...