लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 4 -- विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के टापर रही छात्र अनमोल वर्मा, छात्रा आस्था भारद्वाज हाईस्कूल के पीयूष तिवारी, अर्पिता को शाहजहांपुर जिले के खुटार निवासी राजा विजय शाह ने रानी चंदेली स्मृति विद्यादान पुरस्कार से सम्मानित किया। खुटार निवासी राजा विजय शाह ने बताया कि वह प्रतिवर्ष तहसील स्तर पर हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के दो-दो मेधावियों को सम्मानित करते हैं। पुरस्कार में प्रमाण पत्र और 25 सौ रूपये चेक प्रदान किया। गौरतलब है कि इन सभी विद्यार्थियो ने वर्ष 2024-25 की परीक्षा में जिले की टाप टेन में स्थान प्राप्त किया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...