बेगुसराय, मार्च 9 -- बीहट। मल्हीपुर में सामाजिक कार्यकर्ता नीलेश सिंह डिया के संयोजकत्व में आयोजित होली मिलन सह सम्मान समारोह में बीहट नगर परिषद के सफाईकर्मियों को अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया। कहा कि मुहल्ले तथा बीहट नप क्षेत्र को स्वच्छ रखने में सफाईकर्मियों की महती भूमिका होती है। आज का होली मिलन का कार्यक्रम सफाईकर्मियों के सम्मान के नाम समर्पित है। उपमुख्य पार्षद ऋषिकेश कुमार ने कहा कि होली प्रेम, सदभाव व भाईचारे का पर्व है। बीहट नगर परिषद के सभी 250 सफाईकर्मियों को सम्मानित किया गया। कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। मौके पर गोपीनाथ साह, चन्द्रचूड़ साह, गौतम कुमार, श्यामनंदन सिंह, सरोज कुमार समेत अन्य मौजूद थे। मंच संचालन कुंदन कुमार ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...