गंगापार, नवम्बर 15 -- मांडा, हिन्दुस्तान संवाद। बाल दिवस पर अभिराजी बिहार इंटर कॉलेज मांडाखास व साईं पब्लिक स्कूल नहवाई में खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें अव्वल प्रतिभागी छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। मांडा खास स्थित अभिराजी बिहार इंटर कॉलेज मांडा खास व साईं पब्लिक स्कूल नहवाई मांडा रोड में बाल दिवस पर जवाहर लाल नेहरू के कृतित्व व व्यक्तित्व पर आधारित निबंध प्रतियोगिता के साथ ही खेलकूद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। साईं पब्लिक स्कूल में छात्रों ने तरह तरह के स्टाल भी लगाए। विद्यालय के प्रबंधक श्रीकृष्ण तिवारी व अभिराजी बिहार विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार ने अव्वल छात्र, छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक दीनानाथ, देवराज, अभिषेक कुमार, ...