उन्नाव, नवम्बर 8 -- उन्नाव। मूल जिम्मेदारी से दूर होकर शिक्षक और कर्मचारियों को कार्यालयों की नौकरी ज्यादा पसंद आ रही है। बेसिक और माध्यमिक शिक्षा में तमाम शिक्षक कर्मचारी सालों से कार्यालयों में डटे हुए है। अपर मुख्य सचिव के फरमान के बाद भी अफसर बेपरवाह होकर कार्यालयों में उन्हें सम्बद्ध किए हुए है। बेसिक में केजबीवी के कामों के लिए ब्लॉक में लगे कर्मचारी मुख्यालय में सालों से जमे है। कोई एकाउंट का काम देख रहा तो कोई दूसरे कामों को निपटा रहा है। मूल काम उनकी मौजूदगी से प्रभावित हो रहे है। कई शिक्षक भी पटल का मोह नहीं छोड़ पा रहे है। इतना ही नहीं ब्लॉक स्तर पर भी चहेतों को बीआरसी पर अटैच रखा गया है। बेसिक शिक्षा विभाग में लंबे समय से सम्बद्धीकरण का खेल खेला जा रहा है। शासन के सख्त आदेश के बाद भी अधिकारी उसे ठेंगे पर रखकर अपने चहेते शिक्षक ...