बांदा, अप्रैल 12 -- बांदा। संवाददाता। महोखर के डांडिनपुरवा के कैलाश नगर में सम्पर्क मार्ग न होने से ग्रामीणों में आक्रोश है। चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र इसका निर्माण नही कराया जाता तो ग्रामीण आंदोलन को मजबूर होंगे। डांडिनपुरवा के ग्रामीणों ने बताया कि डांडिनपुरवा के मोहल्ला कैलाश नगर में सम्पर्क मार्ग कच्चा न होने से खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आरोप है कि बरसात के समय यहां से निकलना मुश्किल हो जाता है। जिससे लोगों में आक्रोश है। जिससे अब लोग यहां की मूलभूत समस्याओं को लेकर लामबंद हो रहे हैं। चेतावनी दी है कि जब तक यहां की समस्याओं का निराकरण नही कराया जाता संघर्ष जारी रहेगा। मोहल्ले के कृष्णा,पीएस तोमर,सुंदर,विनय आदि ने समस्याओं का निराकरण कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...